Get App

Power Grid Q2 results: सरकारी बिजली कंपनी का मुनाफा गिरा, फिर भी तगड़े डिविडेंड का ऐलान

Power Grid Q2 results: पावर ग्रिड का सितंबर तिमाही मुनाफा 6% घटकर ₹3,566 करोड़ रहा। लेकिन कंपनी ने तगड़े इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने SBI से ₹6,000 करोड़ तक लोन लेने की मंजूरी भी दी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:46 PM
Power Grid Q2 results: सरकारी बिजली कंपनी का मुनाफा गिरा, फिर भी तगड़े डिविडेंड का ऐलान
Power Grid Corporation का शेयर 3 नवंबर को बीएसई पर 0.05% की बढ़त के साथ ₹288.00 पर बंद हुआ।

Power Grid Q2 results: सरकारी कंपनी Power Grid Corporation of India Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% घटकर ₹3,566 करोड़ रहा। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,793 करोड़ था। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹3,780 करोड़ से थोड़ा कम रहा।

रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस

पावर ग्रिड का रेवेन्यू 1.8% बढ़कर ₹11,476 करोड़ पहुंचा, जो पिछले साल ₹11,277 करोड़ था। यह एनालिस्ट के अनुमान ₹11,431 करोड़ से थोड़ा ज्यादा रहा। हालांकि, EBITDA 6.1% घटकर ₹9,114 करोड़ पर आ गया। पिछले साल यह ₹9,701 करोड़ था।

यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹9,958.6 करोड़ से कम रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 79.4% रह गया, जो एक साल पहले 86% था और अनुमानित 87% से नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें