Power Grid Q2 results: सरकारी कंपनी Power Grid Corporation of India Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% घटकर ₹3,566 करोड़ रहा। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,793 करोड़ था। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹3,780 करोड़ से थोड़ा कम रहा।
