Get App

Zepto में एक और बड़ा इस्तीफा, मीट बिजनेस के CEO चंदन रूंगटा ने एक साल के अंदर छोड़ी नौकरी

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के मीट बिजनेस के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर CEO) चंदन रुंगटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, रुंगटा ने दिसंबर 2024 में Zepto जॉइन किया था और एक साल से भी कम समय में उन्होंने कंपनी छोड़ दी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 10:04 AM
Zepto में एक और बड़ा इस्तीफा, मीट बिजनेस के CEO चंदन रूंगटा ने एक साल के अंदर छोड़ी नौकरी
Zepto का प्राइवेट लेबल Relish हर महीने करीब ₹40-50 करोड़ की बिक्री कर रहा है

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के मीट बिजनेस के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर CEO) चंदन रुंगटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, रुंगटा ने दिसंबर 2024 में Zepto जॉइन किया था और एक साल से भी कम समय में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। जेप्टो ने भी उनके इस्तीफे की पुष्टि की है।

पिछले कुछ हफ्तों में जेप्टो ने अपने मीट बिजनेस के ग्रोथ को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। शुरुआत में कंपनी ने मीट बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने खुद के ब्रांड 'रिलिश (Relish) पर भरोसा किया था। हालांकि ग्रोथ की रफ्तार को बनाए रखने के लिए, उसने अपने कलेक्शन में एक बड़े मीट ब्रांड, लिशियस (Licious) को दोबारा शामिल कर लिया है।

एक सूत्र ने बताया, "ज़प्टो को फीडबैक मिला कि उसके प्रीमियम कस्टमर्स को लिशियस ब्रांड पसंद है। वहीं मास प्रीमियम कस्टमर्स को जेप्टो का अपना ब्रांड रिलिश पसंद है। इसलिए कंपनी को दोनों तरह के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए लिशियस को फिर से लिस्ट करना पड़ा और दोनों को साथ में पेश करना पड़ा।"

Relish का बिजनेस कितना बड़ा है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें