क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के मीट बिजनेस के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर CEO) चंदन रुंगटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, रुंगटा ने दिसंबर 2024 में Zepto जॉइन किया था और एक साल से भी कम समय में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। जेप्टो ने भी उनके इस्तीफे की पुष्टि की है।
