Get App

Gold Outlook: गोल्ड की कीमतें गिरेंगी, चढ़ेंगी या सीमित दायरे में बनी रहेंगी?

डॉलर में मजबूती का असर गोल्ड पर पड़ा है। उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 29 अक्तूबर को इंटरेस्ट रेट में कमी की। लेकिन, उसने इस साल इंटरेस्ट रेट में कमी की कम गुंजाइश के संकेत दिए। इसका असर भी इनवेस्टर्स के सेंटिमेंट पर पड़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 7:29 PM
Gold Outlook: गोल्ड की कीमतें गिरेंगी, चढ़ेंगी या सीमित दायरे में बनी रहेंगी?
भारत में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 12,317 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 11,290 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट की कीमत 9,238 रुपये प्रति ग्राम रही।

सोने की कीमतों में 3 नवंबर को स्थिरता दिखी। अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। स्पॉट गोल्ड 4,000.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी बढ़कर 4,010 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, सोना 4,381.21 डॉलर प्रति औंस के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 9 फीसदी टूट चुका है। 20 अक्तूबर को सोने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया था।

24 कैरेट गोल्ड की कीमत 12317 रुपये प्रति ग्राम

भारत में 24 कैरेट Gold की कीमत 12,317 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 11,290 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट की कीमत 9,238 रुपये प्रति ग्राम रही। दिल्ली में चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलो रही। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि डॉलर में मजबूती है, जिससे सोने की कीमतों को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। डॉलर में कमजोरी आने पर सोने की चमक बढ़ती है। डॉलर में मजबूती आने पर सोने की चमक घट जाती है।

गोल्ड पर अमेरिका और चीन में समझौते का असर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें