सोने की कीमतों में 3 नवंबर को स्थिरता दिखी। अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा। स्पॉट गोल्ड 4,000.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी बढ़कर 4,010 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, सोना 4,381.21 डॉलर प्रति औंस के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 9 फीसदी टूट चुका है। 20 अक्तूबर को सोने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया था।
