French PM Resigns: फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने सोमवार (6 अक्टूबर) को अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ही इस्तीफा दे दिया। फ्रांस में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उन्हें पीएम पद की शपथ लेने के एक महीने के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने 9 सितंबर, 2025 को फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के दौर पर पदभार ग्रहण किया था। न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' ने बताया कि लेकोर्नू के इस्तीफे के बाद सहयोगियों और विरोधियों दोनों की ओर से बढ़ते दबाव के बाद उनकी सरकार गिराने की धमकी दी गई।