भारतीय खाने की थाली हर घर में खास होती है। गरमा-गरम रोटी, चावल, दाल, सब्जियां, सलाद और कभी-कभी मिठाई हर थाली में अलग-अलग फ्लेवर और रंग होते हैं। लेकिन क्या ये थाली हमारे स्वास्थ्य के लिए भी सही है? अक्सर हम सिर्फ स्वाद और दिखावे पर ध्यान देते हैं और पोषण का संतुलन भूल जाते हैं। दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन भामरी के द लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू के मुताबीक, हेल्दी थाली वही है जिसमें हर चीज अपने हिस्से में संतुलित हो।