सुबह की शुरुआत आपके शरीर और मन दोनों के लिए अहम होती है। अगर आप दिन की शुरुआत कुछ हल्का और हेल्दी खाने-पीने से करते हैं, तो इससे न केवल आपका मेटाबॉलिज्म एक्टिव होता है बल्कि पूरे दिन ऊर्जा और ताजगी बनी रहती है। ऐसे में एक सरल लेकिन बेहद प्रभावशाली उपाय है गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीना। शहद सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है और ये कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। खाली पेट इसे पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, वजन नियंत्रित रहता है और शरीर के इम्यून सिस्टम को भी मजबूती मिलती है।