दिवाली पर मिलने वाले फेस्टिवल बोनस के चलते त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। लेकिन, बोनस के पैसे को दिवाली पर पूरी तरह से खर्च कर देना समझदारी नहीं है। एक्सपर्टस का कहना है कि आपको बोनस के कुछ हिस्से का इस्तेमाल त्योहार पर करना चाहिए। लेकिन, पूरा पैसा त्योहार पर खर्च कर देना समझदारी नहीं है। बोनस के पैसे का इस्तेमाल सोचसमझकर करना बहुत जरूरी है।