बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। पटना के ‘संकल्प, 1 अणे मार्ग’ में नीतीश सरकार ने एक बड़ा घोषणा कार्यक्रम शुरू किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 10 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता एक क्लिक में ट्रांसफर कर दी। यानी कुल 1000 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में भेजे जाए। कार्यक्रम 11:30 बजे के बाद शुरू हुआ, और बड़ी संख्या में महिलाएं और अधिकारी मौजूद रहे।
