Attack on CJI BR Gavai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 अक्टूबर) को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई से बात की। चीफ जस्टिस गवई पर जूता फेंकने की कोशिश पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे भर्त्सना योग्य कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं, यह पूरी तरह से निंदनीय है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कार्यवाही के दौरान 71 वर्षीय एक वकील ने CJI बीआर गवई की ओर कथित तौर पर जूता उछालने की कोशिश की। घटना के बाद सीजीआई ने अपना संयम बनाए रखा। उन्होंने अदालत कक्ष में उपस्थित वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने का आग्रह किया।