Get App

Attack on CJI BR Gavai: 'सुप्रीम कोर्ट में हुए हमले से हर भारतीय नाराज है', पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस बीआर गवई से की बात

Attack on CJI BR Gavai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 अक्टूबर) को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर हुए हमले की कोशिश की निंदा करते हुए इसे 'निंदनीय कृत्य' बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है। पीएम मोदी ने हमले के बाद सीजेआई गवाई द्वारा दिखाए गए 'शांत' व्यवहार की सराहना की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:14 PM
Attack on CJI BR Gavai: 'सुप्रीम कोर्ट में हुए हमले से हर भारतीय नाराज है', पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस बीआर गवई से की बात
Attack on CJI BR Gavai: 71 वर्षीय एक वकील ने CJI बीआर गवई की ओर कथित तौर पर जूता उछालने की कोशिश की

Attack on CJI BR Gavai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 अक्टूबर) को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई से बात की। चीफ जस्टिस गवई पर जूता फेंकने की कोशिश पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे भर्त्सना योग्य कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं, यह पूरी तरह से निंदनीय है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कार्यवाही के दौरान 71 वर्षीय एक वकील ने CJI बीआर गवई की ओर कथित तौर पर जूता उछालने की कोशिश की। घटना के बाद सीजीआई ने अपना संयम बनाए रखा। उन्होंने अदालत कक्ष में उपस्थित वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई जी से बात की। आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय आक्रोशित है। हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं हैयह पूरी तरह से निंदनीय हैमैं ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं। यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने को दर्शाता है।"

विपक्ष ने भी हमले की निंदा

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने CJI गवई की ओर कथित तौर पर जूता उछालने की कोशिश की घटना की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि यह न्यायपालिका की गरिमा तथा संविधान पर हमला है। आरोपी वकील की पहचान बाद में मयूर विहार निवासी राकेश किशोर (71) के रूप में की गयई। वह मंच के पास पहुंचा, अपना जूता निकाला। फिर उसे जजों की ओर उछालने का प्रयास किया।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि चीफ जस्टिस पर हमला सिर्फ उनपर नहीं, बल्कि संविधान पर भी हमला है। सोनिया ने एक बयान में कहा, "सुप्रीम कोर्ट में भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश पर हुए हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हैं। यह न केवल उनपर (CJI पर), बल्कि हमारे संविधान पर भी हमला है।"

किस पार्टी ने क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें