Fatty Liver: लिवर में एक सीमा से अधिक फैट सेल्स जमा होने पर फैटी लिवर डिजीज होती है। इसी बीमारी के यूं तो कई कारण हैं, जिसमें मोटापा सबसे आम वजह है। लेकिन, क्या आप जानते हैं आज के दौर में फैटी लिवर सामान्य वजन वाले हट्ठे-कट्ठे दिखने वाले लोगों को भी हो रहा है। आमतौर पर ये धारणा रहती है कि हट्ठे-कट्ठे दिखने वाले लोग अंदर से भी स्वस्थ होते हैं। मगर, ये पूरी तरह सच नहीं है। इस बीमारी पर हुए शोध बताते हैं कि चार में से एक वयस्क किसी न किसी स्तर के फैटी लिवर डिजीज से जूझ रहा है।