Get App

SIR Debate: 'समझ का कोई इंजेक्शन नहीं होता'; चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज

Amit Shah vs Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (10 दिसंबर) को कहा कि कांग्रेस की हार की वजह EVM एवं वोटर लिस्ट नहीं। बल्कि नेता विपक्ष राहुल गांधी का नेतृत्व है। इस दौरान कांग्रेस सांसद पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि समझदारी का कोई इंजेक्शन नहीं होता, जो भड़ाम से इनको दे दिया जाए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 8:01 PM
SIR Debate: 'समझ का कोई इंजेक्शन नहीं होता'; चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज
Amit Shah vs Rahul Gandhi: अमित शाह ने कहा कि समझ का कोई इंजेक्शन नहीं होता, जो भड़ाम से इनको दे दिया जाए

Amit Shah vs Rahul Gandhi in Lok Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (10 दिसंबर) को चुनाव आयोग (ECI), स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और वोट चोरी के दावों पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों का पॉइंट-बाय-पॉइंट जवाब दिया। अमित शाह ने विपक्ष पर SIR को लेकर झूठ फैलाने और पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि चुनावों में कांग्रेस की हार की वजह EVM एवं वोटर लिस्ट नहीं, बल्कि राहुल गांधी का नेतृत्व है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "समझ का कोई इंजेक्शन नहीं होता, जो भड़ाम से इनको दे दिया जाए।"

अमित शाह ने कहा कि पोलिंग बूथ का CCTV फुटेज रिकॉर्ड रखना इंटरनल मैनेजमेंट के लिए है। कोई मान्य डॉक्यूमेंट नहीं है। गृह मंत्री ने कहा, "यह बस एक आसान सी बात है...वे समझते नहीं हैं...समझदारी नहीं लाई जा सकती।" उन्होंने आगे कहा, "कानून के मुताबिक पोलिंग स्टेशन का CCTV फुटेज 45 दिन बाद डिलीट कर दिया जाता है। वे इस पर सवाल क्यों उठाते हैं? वे वोटिंग के 45 दिन पहले इसके लिए क्यों नहीं कहते?"

उन्होंने आगे राहुल गांधी पर तंज सकते हुए कहा, "सर (स्पीकर) समझ का कोई इंजेक्शन नहीं होता जो भड़ाम से इनको दे दे!" शाह ने कहा कि 2004 और 2009 में EVM पर चर्चा इसलिए रोक दी गई क्योंकि वे (कांग्रेस) जीत गए थे। 2014 में जब वे हार गए, तो उन्होंने फिर से शिकायत करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "चुनाव में चोरी बंद हुई है, इसलिए पेट में दर्द हो रहा है।"

शाह ने कहा कि संविधान निर्वाचन आयोग को वोटर लिस्ट बनाने का पूर्ण अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि SIR मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों को भारत में मतदान करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें