Amit Shah vs Rahul Gandhi in Lok Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (10 दिसंबर) को चुनाव आयोग (ECI), स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और वोट चोरी के दावों पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों का पॉइंट-बाय-पॉइंट जवाब दिया। अमित शाह ने विपक्ष पर SIR को लेकर झूठ फैलाने और पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि चुनावों में कांग्रेस की हार की वजह EVM एवं वोटर लिस्ट नहीं, बल्कि राहुल गांधी का नेतृत्व है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "समझ का कोई इंजेक्शन नहीं होता, जो भड़ाम से इनको दे दिया जाए।"
