Get App

Arunachal Pradesh Accident: अरुणाचल प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौत

Arunachal Pradesh Truck Accident: अरुणाचल प्रदेश में हुए भीषण हादसे वाले ट्रक में 22 मजदूर सवार थे। सुदूर इलाके में क के खाई में गिरने से उसमें सवार असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 11:38 PM
Arunachal Pradesh Accident: अरुणाचल प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरा ट्रक, 18 मजदूरों की मौत
ArunachalPradesh: यह दुर्गम इलाका चागलागम से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। फिलहाल, सेना के जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं

Arunachal Pradesh Truck Accident: अरुणाचल प्रदेश के एक सुदूर इलाके में एक ट्रक के खाई में गिरने से उसमें सवार असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग लापता हैं। इस ट्रक पर तिनसुकिया जिले के 22 मजदूर सवार थे। राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर यह दुर्घटना 8 दिसंबर को हुई। लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी 11 दिसंबर को हुई। अरुणाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव दानी सालू ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम गुरुवार शाम को हयूलियांग से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक क्षेत्र में पहुंची।

उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल रहने पर यह शुक्रवार को शवों को निकालने का अभियान शुरू करेगीरावत ने एक बयान में कहा कि यह दुर्गम इलाका चागलागम से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। वहां संपर्क सीमित है। दुर्घटना की जानकारी किसी भी स्थानीय एजेंसी, ठेकेदार या नागरिक को नहीं थीबयान के अनुसार, एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ने जब आपबीती सुनाई तभी इसकी जानकारी मिली

उन्होंने कहा कि 18 शव देखे गए हैं। सालू ने बताया कि यह दुर्घटना 8 दिसंबर की शाम या रात को हयूलियांग से चागलागम की ओर लगभग 40 किलोमीटर दूर घटी। हालांकि, जिला प्रशासन को 10 दिसंबर के दिन तक भी दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलीउन्होंने एक बयान में कहा, "10 दिसंबर की शाम के आसपास जीवित बचा एक व्यक्ति किसी तरह खाई से बाहर निकलना और पास के सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के श्रम शिविर तक पहुंचा। वहां उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई।"

इसके बाद बीआरटीएफ प्राधिकारियों ने जिले के उपायुक्त को सूचित किया। सालू ने कहा कि लेकिन, देर रात होने, बेहद दुर्गम इलाके और मौसम के कारण उस रात बचाव कार्य करना असुरक्षित माना गया। एनडीआरएफ को तुरंत मदद के लिए अनुरोध भेजा गया था। रक्षा मंत्रालय के पीआरओ रावत ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह सेना के स्पीयर कोर ने कई खोज और बचाव दल, मेडिकल दल, जीआरईएफ प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस को सक्रिय किया।

उन्होंने कहा, "चार घंटे की गहन तलाश के बाद सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर ट्रक को 'केएम 40' के पास सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे एक स्थान पर देखा गया। यह इलाका घने वृक्षों वाला है, इसलिए वाहन न तो सड़क दिखाई दे रहा था और न ही हेलीकॉप्टर से।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें