Arunachal Pradesh Truck Accident: अरुणाचल प्रदेश के एक सुदूर इलाके में एक ट्रक के खाई में गिरने से उसमें सवार असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग लापता हैं। इस ट्रक पर तिनसुकिया जिले के 22 मजदूर सवार थे। राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर यह दुर्घटना 8 दिसंबर को हुई। लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी 11 दिसंबर को हुई। अरुणाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव दानी सालू ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम गुरुवार शाम को हयूलियांग से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक क्षेत्र में पहुंची।
