IND vs SA Live Streaming: साउथ अफ्रीका का टीम इस समय भारत दौरे पर है। टेस्ट और वनडे के बाद अब दोनों देशों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 101 रन से मात दी थी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 11 दिसंबर गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच में होने वाला ये मुकाबला महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा।
