Get App

Hair Colour Effects: क्या आप करते अपने बालों को कलर तो हो जाएं सावधान! बालों का रंग आपकी किडनी को कर देगा खोखला... जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह

Hair Colour Effects: बार-बार बाल रंगने से बाल कमजोर और झड़ने लगते हैं, साथ ही स्कैल्प पर जलन और एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स किडनी और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 11:20 PM
Hair Colour Effects: क्या आप करते अपने बालों को कलर तो हो जाएं सावधान! बालों का रंग आपकी किडनी को कर देगा खोखला... जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह

आजकल बालों को कलर करना काफी नॉर्मल बात है। अपनी लाइफस्टाइल और फैशन को मेनटेन करने के लिए अकसर लड़कियां अपने बालों को अलग-अलग रंग में रंगती है लेकिन क्या आपको पता है आपका ये शौक आपको कितना भारी पड़ सकता है। दरअसल चीन की 20 साल की एक लड़की को हर महीने बाल रंगवाने की आदत ने उसके जीवन में भारी परेशानी ला दी। अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटी के स्टाइल को फॉलो करने के चक्कर में वह बालों में रंग लगाने का शौक कभी नहीं छोड़ा, लेकिन इस बार कीमत उसकी सेहत ने चुका दी।

कलर करने का इफेक्ट

धीरे-धीरे उस 20 साल की लड़की के शरीर पर लाल-लाल धब्बे आने लगे, जोड़ों में दर्द हुआ और पेट में भी अकड़न महसूस हुई। जब अस्पताल में उसका इलाज हुआ तो पता चला कि उसकी किडनी में सूजन है, जो रंगों में मौजूद हानिकारक केमिकल की वजह से हुआ था। डॉक्टरों ने बताया कि बाल रंगने वाले केमिकल्स में ऐसे जहरीले तत्व होते हैं जो किडनी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देते हैं। इसलिए स्टाइल के चक्कर में अपनी सेहत को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।

कैसे हुई तबीयत खराब

यह युवती हर महीने एक नए रंग के लिए सलोन जाती थी, ताकि वह अपने आदर्श सेलिब्रिटी की तरह दिख सके। बाल रंगने के कई केमिकल्स में सीसा और पारा जैसे जहरीले पदार्थ होते हैं, जो लंबे समय तक शरीर में जमा हो जाते हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। डॉक्टर ताओ चेनयांग ने बताया कि कई बार बाल रंगने के केमिकल्स से किडनी और सांस की बीमारी हो जाती है। उनका कहना है कि बिना सावधानी के बार-बार बालों में रंग लगाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें