आजकल बालों को कलर करना काफी नॉर्मल बात है। अपनी लाइफस्टाइल और फैशन को मेनटेन करने के लिए अकसर लड़कियां अपने बालों को अलग-अलग रंग में रंगती है लेकिन क्या आपको पता है आपका ये शौक आपको कितना भारी पड़ सकता है। दरअसल चीन की 20 साल की एक लड़की को हर महीने बाल रंगवाने की आदत ने उसके जीवन में भारी परेशानी ला दी। अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटी के स्टाइल को फॉलो करने के चक्कर में वह बालों में रंग लगाने का शौक कभी नहीं छोड़ा, लेकिन इस बार कीमत उसकी सेहत ने चुका दी।