AU Small Finance Bank Share Price: अमेरिकी फेड की मौद्रिक नीतियों के कमेटी की बैठक चल रही है और इसकी नीतियों का ऐलान होने से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक है। इन सबके बीच एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और यह 3% से अधिक उछल गया। इसकी वजह ये है कि सरकार ने इसमें विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के निवेशक चहक उठे। फिलहाल बीएसई पर यह 3.05% की बढ़त के साथ ₹1000.70 के भाव पर है। वहीं इंट्रा-डे में यह 3.76% उछलकर ₹1007.65 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड नया हाई लेवल है।
