Pakistan Stock Market: पाकिस्तान का शेयर मार्केट पिछले तीन सालों में 300% बढ़ चुका है। इस बंपर तेजी के बीच अब वहां के आईपीओ मार्केट में भी भारी हलचल देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया साल 2026 पाकिस्तान के IPO मार्केट के लिए एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल साबित हो सकता है। अगले सात महीनों में पाकिस्तान के शेयर मार्केट में 16 IPO आने की तैयारी में है। यह किसी भी एक साल में आया सबसे अधिक आईपीओ होगा।
