Get App

पाकिस्तान में IPO की सूनामी! तीन साल में 300% चढ़ा शेयर बाजार, 2026 में आ सकते हैं 16 नए आईपीओ

पाकिस्तान का शेयर मार्केट पिछले तीन सालों में 300% बढ़ चुका है। इस बंपर तेजी के बीच अब वहां के आईपीओ मार्केट में भी भारी हलचल देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया साल 2026 पाकिस्तान के IPO मार्केट के लिए एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल साबित हो सकता है। अगले सात महीनों में पाकिस्तान के शेयर मार्केट में 16 IPO आने की तैयारी में है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:09 PM
पाकिस्तान में IPO की सूनामी! तीन साल में 300% चढ़ा शेयर बाजार, 2026 में आ सकते हैं 16 नए आईपीओ
Pakistan Stock Market: पिछले तीन सालों में पाकिस्तान में कुल सिर्फ 11 आईपीओ की लिस्टिंग हुई थी

Pakistan Stock Market: पाकिस्तान का शेयर मार्केट पिछले तीन सालों में 300% बढ़ चुका है। इस बंपर तेजी के बीच अब वहां के आईपीओ मार्केट में भी भारी हलचल देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया साल 2026 पाकिस्तान के IPO मार्केट के लिए एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल साबित हो सकता है। अगले सात महीनों में पाकिस्तान के शेयर मार्केट में 16 IPO आने की तैयारी में है। यह किसी भी एक साल में आया सबसे अधिक आईपीओ होगा।

इससे पहले, पिछले तीन सालों में पाकिस्तान में कुल सिर्फ 11 आईपीओ की लिस्टिंग हुई थी। ब्लूमबर्ग ने पाकिस्तान के दो सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकरों, आरिफ हबीब लिमिटेड और केट्रेड सिक्योरिटीज लिमिटेड के हवाले से यह जानकारी दी है।

तीन साल में 300% से ज्यादा की रैली

पाकिस्तान शेयर मार्केट का बेंचमार्क इंडेक्स, KSE-100 दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले इंडेक्स में शामिल हो चुका है। सिर्फ इस साल अब तक ही यह इंडेक्स 47% तक बढ़ चुका है। यह तेजी पिछले तीन सालों से जारी है और कुल मिलाकर मार्केट 300% से अधिक उछल चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें