IndiGo Crisis: दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से बुधवार (10 दिसंबर) को सवाल किया कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई जिसके कारण इंडिगो की कई उड़ान रद्द करनी पड़ीं। अदालत ने इन हालात को 'संकट' करार दिया। हाई कोर्ट ने बढ़ते हवाई किराए और इंडिगो संकट से निपटने के तरीके पर केंद्र से तीखा सवाल किया। अदालत ने पूछा कि यात्रियों को एक तरफ के टिकट के लिए 40,000 रुपये तक क्यों देने पड़े।
