Goa Fire Case: गोवा के 'बर्च बाई रोमियो लेन' नाइट क्लब में 6 दिसंबर को पटाखों से लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। अब इसके मालिक एक बड़े वित्तीय घोटाले के घेरे में आ गए है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, फरार मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अपने रेस्तरां साम्राज्य की आड़ में एक ही नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के पते से 42 'शेल कंपनियां' चला रहे थे। ये सभी कंपनियां पिछले दो वर्षों में खोली गई थीं, और दोनों भाई इन सब में निदेशक थे।
