JNU: सोमवार को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद नारे लगाते नजर आ रहे थे। ये छात्र सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें एक्टिविस्ट उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
