Get App

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ JNU छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी और शाह के खिलाफ लगाए विवादित नारे

JNU: सोमवार को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद नारे लगाते नजर आ रहे थे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 06, 2026 पर 12:40 PM
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ JNU छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी और शाह के खिलाफ लगाए विवादित नारे
JNU में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ लगाए विवादित नारे

JNU: सोमवार को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद नारे लगाते नजर आ रहे थे। ये छात्र सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें एक्टिविस्ट उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "ये लोग अलगाववादी हैं।"

सिरसा ने विरोध प्रदर्शन की निंदा की

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ भी इस देश में विरोध प्रदर्शन होंगे, तो फिर क्या बचेगा?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें