Get App

PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने की अहम बैठक, मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

Appointment of CIC: यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब सुप्रीम कोर्ट CIC और राज्य सूचना आयोगों में खाली पदों को भरने में हो रही देरी को लेकर लगातार सख्ती दिखा रहा है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति की 10 दिसंबर को बैठक होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:55 PM
PM मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने की अहम बैठक, मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा
यह बैठक केंद्रीय सूचना आयोग में लंबित नियुक्तियों पर विचार करने के लिए आयोजित की गई थी

Appointment of CIC: केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में मुख्य सूचना आयुक्त और आठ सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों की नियुक्ति होनी है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक केंद्रीय सूचना आयोग में लंबित नियुक्तियों पर विचार करने के लिए आयोजित की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट का दबाव के बाद हुई बैठक

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब सुप्रीम कोर्ट CIC और राज्य सूचना आयोगों (SICs) में खाली पदों को भरने में हो रही देरी को लेकर लगातार सख्ती दिखा रहा है। केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली यह समिति 10 दिसंबर को CIC और सूचना आयुक्तों के पदों के लिए नामों का चयन और सिफारिश करने के लिए बैठक करेगी।

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची की खंडपीठ याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें CIC और SIC में खाली पदों को तुरंत भरने की मांग की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने न्यायालय को इस बैठक की पुष्टि की, जिसके बाद न्यायालय ने सुनवाई स्थगित कर दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें