संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर राज्यसभा में अपनी बात रखी। सरकार की आलोचना करते हुए भी, सत्र में कई हल्के-फुल्के पल आए जिन पर सत्ता और विपक्ष—दोनों ओर से हंसी सुनाई दी। रुपये की गिरावट को लेकर सरकार पर हमला करते हुए खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकारों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “आपको पता होगा, आप मुख्य सलाहकार और प्राइम एग्जीक्यूटिव हैं।”
