Get App

'इधर भी एक चाणक्य बैठे हैं...', जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में अपने ही पार्टी के नेता की ली चुटकी, जमकर लगे ठहाके

मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश की इस हल्की-फुल्की बातचीत पर BJP ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस घटना का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए दावा किया कि यह क्षण कांग्रेस की “अंदरूनी लड़ाई” को उजागर करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 3:32 PM
'इधर भी एक चाणक्य बैठे हैं...', जब मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में अपने ही पार्टी के नेता की ली चुटकी, जमकर लगे ठहाके
मल्लिकार्जुन खड़गे ने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर राज्यसभा में भाषण दिया।

संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर राज्यसभा में अपनी बात रखी। सरकार की आलोचना करते हुए भी, सत्र में कई हल्के-फुल्के पल आए जिन पर सत्ता और विपक्ष—दोनों ओर से हंसी सुनाई दी। रुपये की गिरावट को लेकर सरकार पर हमला करते हुए खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकारों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “आपको पता होगा, आप मुख्य सलाहकार और प्राइम एग्जीक्यूटिव हैं।”

यह सुनकर खड़गे के पीछे बैठे कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने धीरे से कहा, “चाणक्य” — यह उपनाम शाह की राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक प्रभाव के कारण अक्सर उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है। खड़गे ने भी वह शब्द दोहराया और फिर रमेश की ओर इशारा करते हुए ट्रेज़री बेंचों से कहा, “यहां भी एक चाणक्य बैठे हैं।” इस टिप्पणी पर अमित शाह, किरेन रिजिजू, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह मुस्कुराते नजर आए।

BJP ने कांग्रेस में दरार का दावा किया

मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश की इस हल्की-फुल्की बातचीत पर BJP ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस घटना का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए दावा किया कि यह क्षण कांग्रेस की “अंदरूनी लड़ाई” को उजागर करता है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह किसी तरह का विवाद नहीं, बल्कि सदन में हुआ एक सामान्य मज़ाकिया पल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें