RBI: देश को 6 बैंकों ने होम लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसके बाद देश के कई बड़े बैंकों ने भी अपने लोन रेट कम करने शुरू कर दिए हैं। इससे उन ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा जिनके लोन MCLR, RLLR, BRLLR या RBLR से जुड़े हैं। कई लोगों की EMI कम होगी और कुछ का लोन चुकाने का पीरियड भी कम हो जाएगा।
