Get App

देश के 6 बैंकों ने कम किया होम लोन पर इंटरेस्ट, चेक करें करोड़ों ग्राहकों को कितनी कम होगी EMI

RBI: देश को 6 बैंकों ने होम लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:12 PM
देश के 6 बैंकों ने कम किया होम लोन पर इंटरेस्ट, चेक करें करोड़ों ग्राहकों को कितनी कम होगी EMI
RBI: रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया।

RBI: देश को 6 बैंकों ने होम लोन से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% कर दिया जिसके बाद बैंकों ने ग्राहकों को राहत देना शुरू कर दिया है। इसके बाद देश के कई बड़े बैंकों ने भी अपने लोन रेट कम करने शुरू कर दिए हैं। इससे उन ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा जिनके लोन MCLR, RLLR, BRLLR या RBLR से जुड़े हैं। कई लोगों की EMI कम होगी और कुछ का लोन चुकाने का पीरियड भी कम हो जाएगा।

1. HDFC बैंक ने MCLR घटाया

HDFC बैंक ने अलग-अलग पीरियड के लोन पर MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है।

नया रेट - 8.30%–8.55%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें