सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (सिप) से रिटेल इनवेस्टर्स को बड़ा वेल्थ तैयार करने का एक आसान रास्ता मिल गया है। सिप के जरिए बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स अनुशासित तरीके से लंबी अवधि का निवेश कर रहे हैं। अगर आप सिप की जगह स्टेप-अप सिप का तरीका अपनाते हैं तो आपके लिए ब़़ड़ा फंड और जल्द तैयार हो जाएगा। आखिर क्या है यह स्टेप-अरप सिप?
