Get App

ट्रेडिशनल SIP से निवेश कर रहे हैं? स्टेप-अप सिप शुरू कीजिए तो जल्द तैयार हो जाएगा 10 करोड़ रुपये का फंड

ट्रेडिशनल सिप में एक फिक्स्ड अमाउंट आप हर महीने म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करते हैं। स्टेप-अप सिप में आपका इनवेस्टमेंट अमाउंट अपने आप (automatically) हर साल बढ़ता रहता है। इससे आपकी इनकम बढ़ने के साथ-साथ आपका निवेश भी बढ़ता रहता है

Your Money Deskअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 2:50 PM
ट्रेडिशनल SIP से निवेश कर रहे हैं? स्टेप-अप सिप शुरू कीजिए तो जल्द तैयार हो जाएगा 10 करोड़ रुपये का फंड
स्टेप-अप सिप की मदद से रिटायरमेंट या बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए आसानी से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (सिप) से रिटेल इनवेस्टर्स को बड़ा वेल्थ तैयार करने का एक आसान रास्ता मिल गया है। सिप के जरिए बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स अनुशासित तरीके से लंबी अवधि का निवेश कर रहे हैं। अगर आप सिप की जगह स्टेप-अप सिप का तरीका अपनाते हैं तो आपके लिए ब़़ड़ा फंड और जल्द तैयार हो जाएगा। आखिर क्या है यह स्टेप-अरप सिप?

स्टेप अप सिप का मतलब

ट्रेडिशनल सिप में एक फिक्स्ड अमाउंट आप हर महीने म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करते हैं। स्टेप-अप सिप में आपका इनवेस्टमेंट अमाउंट अपने आप (automatically) हर साल बढ़ता रहता है। इससे आपकी इनकम बढ़ने के साथ-साथ आपका निवेश भी बढ़ता रहता है। निवेश से बड़ा फंड तैयार करने में यह स्ट्रेटेजी बहुत हेल्प करती है। इस स्ट्रेटेजी की खासियत यह है कि इनवेस्टर छोटे अमाउंट से शुरुआत कर लंबी अवधि में काफी बड़ा फंड तैयार कर सकता है।

बड़ा फंड तैयार करने में हेल्पफुल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें