Get App

घर में कितना रखा है कैश? नए टैक्स नियमों के तहत लग सकती है पेनाल्टी

सरकार ने कैश से जुड़े इनकम टैक्स नियम पहले से कहीं ज्यादा सख्त कर दिए हैं। अब घर पर रखे ऐसे कैश, जिसकी सही जानकारी न हो, उस पर 84% तक टैक्स और जुर्माना लग सकता है। बैंक आपके बड़े कैश निकालने की जानकारी सीधे इनकम टैक्स विभाग को भेज देते हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:49 PM
घर में कितना रखा है कैश? नए टैक्स नियमों के तहत लग सकती है पेनाल्टी
सरकार ने कैश से जुड़े इनकम टैक्स नियम पहले से कहीं ज्यादा सख्त कर दिए हैं।

सरकार ने कैश से जुड़े इनकम टैक्स नियम पहले से कहीं ज्यादा सख्त कर दिए हैं। अब घर पर रखे ऐसे कैश, जिसकी सही जानकारी न हो, उस पर 84% तक टैक्स और जुर्माना लग सकता है। बैंक आपके बड़े कैश निकालने की जानकारी सीधे इनकम टैक्स विभाग को भेज देते हैं। इसलिए अगर कोई यह सोच रहा है कि घर में रखा कैश सेफ है और विभाग को पता नहीं चलेगा, तो उसे अब और ज्यादा सावधान रहने की जरूरीत होगी। नए नियमों का टारगेट ब्लैक मनी और बिना हिसाब के ट्रांजेक्शन को रोकना है, लेकिन आम लोगों में डर और सवाल भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

बैंक अब बड़ा कैश निकालने की करता है रिपोर्ट

अगर आप सालभर में 10 लाख रुपये से ज्यादा अपने बचत खाते से निकालते हैं, तो बैंक इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेज देगा। अगर निकासी 20 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है, तो बैंक TDS भी काटेगा। इसका मतलब यह नहीं कि आपने कुछ गलत किया है, लेकिन विभाग यह देखेगा कि पैसा किस काम में लगाया गया और कहीं इनकम से ज्यादा खर्च या कैश तो नहीं रखा।

सरकार कुछ मामलों में कैश ट्रांजेक्शन पर 100% जुर्माना लगाती है। यानी जितना कैश दिया या लिया, उतनी ही पेनल्टी लगेगी।

20,000 रुपये से अधिक कैश में प्रॉपर्टी की सेल-डीड (बेचने वाले को पूरा जुर्माना देना होगा)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें