सरकार ने कैश से जुड़े इनकम टैक्स नियम पहले से कहीं ज्यादा सख्त कर दिए हैं। अब घर पर रखे ऐसे कैश, जिसकी सही जानकारी न हो, उस पर 84% तक टैक्स और जुर्माना लग सकता है। बैंक आपके बड़े कैश निकालने की जानकारी सीधे इनकम टैक्स विभाग को भेज देते हैं। इसलिए अगर कोई यह सोच रहा है कि घर में रखा कैश सेफ है और विभाग को पता नहीं चलेगा, तो उसे अब और ज्यादा सावधान रहने की जरूरीत होगी। नए नियमों का टारगेट ब्लैक मनी और बिना हिसाब के ट्रांजेक्शन को रोकना है, लेकिन आम लोगों में डर और सवाल भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
