Get App

आसिम मुनीर खेल रहा बहुत बड़ा जुआ! अमेरिका को दिया पसनी पोर्ट का 1.2 अरब डॉलर का ऑफर, दांव पर लगाया पाकिस्तान चीन संबंध

कागज पर देखा जाए तो यह कदम अमेरिका को फिर से पाकिस्तान के प्रभाव क्षेत्र में खींचने और बीजिंग पर बढ़ती निर्भरता को संतुलित करने की एक साहसिक रणनीति लगती है। लेकिन हकीकत में यह कमजोर शासन का एक हताश जुआ है, जो चीन को नाराज करने का खतरा उठाता है, पाकिस्तान की लगातार बनी अस्थिरता को नजरअंदाज करता है

Translated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 8:40 PM
आसिम मुनीर खेल रहा बहुत बड़ा जुआ! अमेरिका को दिया पसनी पोर्ट का 1.2 अरब डॉलर का ऑफर, दांव पर लगाया पाकिस्तान चीन संबंध
आसिम मुनीर खेल रहा बहुत बड़ा जुआ! अमेरिका को दिया पसनी पोर्ट का 1.2 अरब डॉलर का ऑफर

पाकिस्तान की सेना एक बार फिर अपनी हद पार करने की कोशिश कर रही है। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका को 1.2 अरब डॉलर का एक बड़ा ऑफर दिया है, जिसके तहत पसनी में डीप-वॉटर पोर्ट और रेलवे लिंक बनाया जाएगा, जो पाकिस्तान के खनिज-समृद्ध इलाकों तक जाएगा। यह जानकारी Financial Times की एक रिपोर्ट में दी गई है। इस प्रस्ताव के पीछे पाकिस्तान की मंशा है कि अमेरिकी निवेशकों को “क्रिटिकल मिनरल्स” तक पहुंच का लालच दिया जाए, जबकि साथ ही पसनी पोर्ट को चीन के ग्वादर पोर्ट का विकल्प के रूप में पेश किया जा सके, यानी एक जियोपॉलिटिकल बैलेंसिंग एक्ट।

कागज पर देखा जाए तो यह कदम अमेरिका को फिर से पाकिस्तान के प्रभाव क्षेत्र में खींचने और बीजिंग पर बढ़ती निर्भरता को संतुलित करने की एक साहसिक रणनीति लगती है। लेकिन हकीकत में यह कमजोर शासन का एक हताश जुआ है, जो चीन को नाराज करने का खतरा उठाता है, पाकिस्तान की लगातार बनी अस्थिरता को नजरअंदाज करता है, और दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच “दोहरी चाल” खेलने की इस्लामाबाद की पुरानी आदत को फिर उजागर करता है।

आसिम मुनीर की अमेरिका को लुभाने की रणनीति

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी सेना और सलाहकार टीम के जरिए अमेरिकी अधिकारियों को तीन बड़े मकसद के साथ प्रस्ताव पेश किया, जो सितंबर में व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात से पहले साझा किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें