पाकिस्तान की सेना एक बार फिर अपनी हद पार करने की कोशिश कर रही है। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका को 1.2 अरब डॉलर का एक बड़ा ऑफर दिया है, जिसके तहत पसनी में डीप-वॉटर पोर्ट और रेलवे लिंक बनाया जाएगा, जो पाकिस्तान के खनिज-समृद्ध इलाकों तक जाएगा। यह जानकारी Financial Times की एक रिपोर्ट में दी गई है। इस प्रस्ताव के पीछे पाकिस्तान की मंशा है कि अमेरिकी निवेशकों को “क्रिटिकल मिनरल्स” तक पहुंच का लालच दिया जाए, जबकि साथ ही पसनी पोर्ट को चीन के ग्वादर पोर्ट का विकल्प के रूप में पेश किया जा सके, यानी एक जियोपॉलिटिकल बैलेंसिंग एक्ट।