Get App

Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर बढ़ी नाराजगी! चिराग पासवान ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Bihar Assembly Elections 2025 : चिराग पासवान फिलहाल NDA के अंदर प्रमुख तौर पर चुनौती गतिरोध की पार्टी की हिस्सेदारी को लेकर है। LJP(R) लगभग 40 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है, जबकि BJP इसे 22 से 27 सीटों तक सीमित रखना चाहती है। सीटों को लेकर यही विवाद गठबंधन में खींचतान का मुख्य वजह बन गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:12 PM
Bihar Elections 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर बढ़ी नाराजगी! चिराग पासवान ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी बिसात पर चिराग पासवान की चाल कुछ उखड़े- उखड़े से दिखने लगे हैं।

Chirag Paswan: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल मची है। दिल्ली से लेकर बिहार तक इसे लेकर मंथन चल रहा है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सबकी निगाहें चिराग पर टिकी हैं। वहीं सीट शेयरिंग के हलचल के बीच चिराग की पार्टी ने बड़ा फैसला लया है।

बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संगठन से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए कल पटना स्थित पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों और प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें