Senco Gold Q2 update: ज्वेलरी रिटेलर Senco Gold Ltd ने बुधवार (8 अक्टूबर) को बताया कि दूसरे तिमाही (Q2FY26) में इसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5% बढ़ा। यह बढ़ोतरी सोने की रिकॉर्ड कीमतों और सीजनल चुनौतियों के बावजूद हुई। Senco Gold का शेयर बुधवार को 2.30% की गिरावट के साथ 339.65 रुपयेपर बंद हुआ।