Get App

Senco Gold Q2 update: पहली छमाही में 16% बढ़ा रिटेल रेवेन्यू, डायमंड-सिल्वर ज्वेलरी की बिक्री में भी उछाल

Senco Gold Q2 update: ज्वेलरी रिटेलर Senco Gold ने दूसरी तिमाही में 6.5% और पहली छमाही में 17.8% रेवेन्यू बढ़ोतरी दर्ज की। रिटेल कारोबार, डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी की मजबूत बिक्री और नए शोरूम एक्सपेंशन से ग्रोथ को बढ़ावा मिला। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:40 PM
Senco Gold Q2 update: पहली छमाही में 16% बढ़ा रिटेल रेवेन्यू, डायमंड-सिल्वर ज्वेलरी की बिक्री में भी उछाल
Senco Gold की Shop-in-Shop (SIS) की मौजूदगी भी 19 से बढ़कर 24 हो गई।

Senco Gold Q2 update: ज्वेलरी रिटेलर Senco Gold Ltd ने बुधवार (8 अक्टूबर) को बताया कि दूसरे तिमाही (Q2FY26) में इसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5% बढ़ा। यह बढ़ोतरी सोने की रिकॉर्ड कीमतों और सीजनल चुनौतियों के बावजूद हुई। Senco Gold का शेयर बुधवार को 2.30% की गिरावट के साथ 339.65 रुपयेपर बंद हुआ।

H1FY26 में 17.8% की बढ़त

FY26 की पहली छमाही में (H1FY26) में Senco का कुल रेवेन्यू 17.8% बढ़ा। इसका मुख्य कारण रिटेल बिजनेस में 16% की बढ़त और सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में 7.5% की बढ़ोतरी रही। कंपनी ने बताया कि अच्छी निवेश मांग, सेंट्रल बैंक की खरीद और मजबूत खुदरा दिलचस्पी ने इस ग्रोथ को बढ़ावा दिया।

नए शोरूम और एक्सपेंशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें