Get App

LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग कंपनी को ₹1349 करोड़ का मुनाफा, NII में उछाल

LIC Housing Q2 Results: LIC हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹1,349 करोड़ पहुंच गया। NII में 3.3% की बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, स्टॉक बीते एक साल में करीब 7% गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 11:12 PM
LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग कंपनी को ₹1349 करोड़ का मुनाफा, NII में उछाल
LIC Housing के शेयर बुधवार को नतीजों के ऐलान से पहले 1.37% चढ़कर ₹593.90 पर बंद हुए।

LIC Housing Q2 Results: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC Housing Finance Ltd ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1.6% सालाना बढ़त के साथ ₹1,349 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹1,328 करोड़ था।

लोन डिमांड और ब्याज आय से मिली सहारा

LIC हाउसिंग को स्थिर लोन डिमांड और बेहतर इंटरेस्ट इनकम का फायदा मिला। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.3% बढ़कर ₹2,048 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,981 करोड़ थी। LIC Housing भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। इसे किफायती और मिड-इनकम हाउसिंग सेगमेंट में मजबूत डिमांड से मदद मिल रही है।

पिछली तिमाही (Q1) का प्रदर्शन भी रहा स्थिर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें