Stocks to Watch: गुरुवार 30 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार, 30 अक्टूबर को BHEL, L&T, HPCL, NTPC Green, PB Fintech और Wipro समेत 21 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। कई कंपनियों में मजबूत नतीजे और नए कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) का मुनाफा सालाना आधार पर 131.6% बढ़कर ₹88 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: गुरुवार, 30 अक्टूबर को शेयर बाजार में 21 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों तिमाही नतीजे और नए ऑर्डर मिलने जैसे अहम बिजनेस अपडेट्स साझा किए हैं।

BHEL

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा करीब 280% बढ़कर 368 करोड़ रुपये हो गया। यह 221.2 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान से काफी बेहतर रहा। रेवेन्यू 14.1% बढ़कर 7,511 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन में सुधार हुआ।


L&T

इंजीनियरिंग कंपनी L&T का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15.6% बढ़कर 3,926 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% बढ़कर 67,983 करोड़ रुपये रहा। EBITDA अनुमान से कम रहा, जबकि मार्जिन अनुमान के बराबर रहा।

HPCL

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार 12% से अधिक गिरा, लेकिन आंकड़े बाजार अनुमान से बेहतर रहे। रेवेन्यू पहली तिमाही के मुकाबले 9% गिरा, जो अनुमान के करीब रही। EBITDA भी 9% घटा, पर अनुमान से बेहतर रहा।

LIC Housing Finance

LIC हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 1.6% बढ़कर ₹1,349 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,328 करोड़ था। मुनाफे में यह मामूली बढ़त स्थिर लोन डिमांड और बेहतर ब्याज आय के कारण आई। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 3.3% बढ़कर ₹2,048 करोड़ पर पहुंच गई।

NTPC Green Energy Ltd

सरकारी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) का मुनाफा सालाना आधार पर 131.6% बढ़कर ₹88 करोड़ रहा। कंपनी का रेवेन्यू ₹612.3 करोड़ रहा, जो 21.5% की बढ़त है। वहीं EBITDA 26% बढ़कर ₹529.6 करोड़ पर पहुंचा और EBITDA मार्जिन 83.4% से सुधरकर 86.5% हो गया।

United Breweries

लीडिंग बीयर निर्माता यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (UBL) का शुद्ध मुनाफा 64% घटकर ₹46.95 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹132.2 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू ₹2,051 करोड़ रहा। यह सालाना आधार पर 3% की मामूली बढ़त है।

PB Fintech

PB फिनटेक का शुद्ध मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये हुआ। आय 38.2% बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये रही। EBITDA घाटे से मुनाफे में बदलकर 97.6 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी के लिए एक मजबूत सुधार है।

SAIL

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का शुद्ध मुनाफा ₹419 करोड़ रहा। यह अनुमानित ₹136 करोड़ से काफी ऊपर है। लेकिन, पिछले साल के ₹897 करोड़ से कम है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 8.2% बढ़कर ₹26,704 करोड़ पहुंचा, जो बाजार के ₹24,822 करोड़ के अनुमान से अधिक है।

MGL

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) का मुनाफा तिमाही आधार पर 40% गिरा। यह बाजार अनुमान से काफी नीचे रहा। आय पिछली तिमाही के बराबर रही लेकिन अनुमान से ऊपर रही। EBITDA में 32% से अधिक की गिरावट आई और मार्जिन भी घटा।

VST Industries

VST इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 24.6% बढ़कर 59.2 करोड़ रुपये हुआ, जबकि पिछले साल 47.5 करोड़ रुपये था। आय 6.7% घटकर 336 करोड़ रुपये रही, लेकिन EBITDA 16.1% बढ़कर 78.5 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 18.8% से बढ़कर 23.4% पर पहुंचा।

Sagility India

कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दो गुना से ज्यादा बढ़कर ₹251 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹117 करोड़ था। रेवेन्यू 25.2% बढ़कर ₹1,658 करोड़ पर पहुंचा। EBITDA 37.7% उछलकर ₹415 करोड़ रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 22.7% से बढ़कर 25% हो गया।

TCI

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.8% बढ़कर 113 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल 106 करोड़ रुपये था। आय 7.5% बढ़कर 1,204 करोड़ रुपये हुई। EBITDA 7.9% बढ़कर 126.8 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन मामूली बढ़त के साथ 10.5% पर पहुंचा।

Concor

पब्लिक सेक्टर की लॉजिस्टिक्स कंपनी Concor ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के साथ वधावन पोर्ट पर रेल हैंडलिंग संचालन के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। यह साझेदारी पोर्ट की लॉजिस्टिक क्षमता को मजबूत करेगी।

Wipro

दिग्गज आईटी कंपनी Wipro ने अमेरिकी क्लोदिंग कंपनी Hanesbrands के साथ एक बहुवर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत Wipro GenAI-बेस्ड IT 2.0 ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाएगी, जिससे डिजिटल इनोवेशन और एफिशिएंसी में सुधार होगा।

Aditya Birla Capital

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपनी सहायक कंपनी Aditya Birla Sun Life Insurance में ₹382.5 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया गया ताकि कंपनी अपनी 51% हिस्सेदारी बनाए रख सके।

Dilip Buildcon

कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को ISC Projects से ₹307 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा।

5Paisa Capital

SEBI ने 5Paisa Capital को अपना रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन सरेंडर करने का निर्देश दिया है। कंपनी ने रिन्यू फीस का भुगतान नहीं किया था।

Dr. Reddy’s Laboratories

फार्मा कंपनी को कनाडा से Semaglutide Injection के लिए नॉन-कंप्लायंस नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि वह जल्द इसका जवाब देगी।

Texmaco Rail

रेलवे सेक्टर की इस कंपनी को Maha-Metro से पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए ₹44.61 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा Central Railway से ₹33.89 करोड़ का एक और कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसे 12 महीनों में पूरा किया जाएगा।

NBCC (India)

कंस्ट्रक्शन कंपनी को ICAI से ₹20.77 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके तहत वह रायपुर में ICAI भवन के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज देगी।

Nifty Outlook: 30 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे? जानिए एक्सपर्ट से

Samvardhana Motherson

कंपनी ने 29 अक्टूबर 2025 को हेमंत बर्ग को Chief Procurement Officer नियुक्त किया है। वे पहले Tata Motors में अहम पदों पर रह चुके हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।