Nifty Outlook: निफ्टी 50 इंडेक्स ने नवंबर सीरीज की शुरुआत शानदार की। इंडेक्स 46 अंकों की तेजी के साथ खुला और पूरे सत्र में बढ़त बनाए रखी। मंगलवार को F&O एक्सपायरी के दिन दिखे उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को बाजार ने मजबूती से वापसी की। सेशन के आखिरी हिस्से में थोड़ी स्थिरता दिखी। लेकिन, निफ्टी दिन 117 अंक चढ़कर हाई लेवल के पास 26,054 पर बंद हुआ।
