आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का 7,278.02 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 37 शेयर है। यह IPO लेंसकार्ट के फाउंडर्स में से एक पीयूष बंसल को एक झटके में बिलियेनियर्स क्लब में शामिल कर सकता है। पीयूष लेंसकार्ट IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.05 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। अगर अपर प्राइस बैंड से कैलकुलेट करें तो इन शेयरों की कीमत 824.10 करोड़ रुपये होती है।
