अमेरिका के केंद्रीय बैंक US Federal Reserve ने 29 अक्टूबर को फिर से ब्याज दरों में कटौती की है। इस बार दरें 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) घटाकर 3.75% से 4% के बीच कर दी गई हैं। यानी, अब वहां बैंकों के लिए कर्ज लेना पहले से थोड़ा सस्ता हो गया है। यह लगातार दूसरी बार है जब फेड ने दरें घटाई हैं। इससे पहले सितंबर 2025 में भी इतनी ही कटौती हुई थी।
