Get App

US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने फिर घटाई ब्याज दर, आगे लिए क्या हैं संकेत?

US Fed Rate Cut: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। अब दरें 3.75%-4% के बीच हैं। जानिए क्यों घटाई गई दरें, आगे क्या संकेत हैं और भारत के बाजारों पर इसका क्या असर पड़ेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:00 AM
US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने फिर घटाई ब्याज दर, आगे लिए क्या हैं संकेत?
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने कहा कि मौजूदा हालात में दरें घटाना जरूरी था

अमेरिका के केंद्रीय बैंक US Federal Reserve ने 29 अक्टूबर को फिर से ब्याज दरों में कटौती की है। इस बार दरें 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) घटाकर 3.75% से 4% के बीच कर दी गई हैं। यानी, अब वहां बैंकों के लिए कर्ज लेना पहले से थोड़ा सस्ता हो गया है। यह लगातार दूसरी बार है जब फेड ने दरें घटाई हैं। इससे पहले सितंबर 2025 में भी इतनी ही कटौती हुई थी।

फेड ने यह भी ऐलान किया कि वह 1 दिसंबर से अपने एसेट परचेज कटौती (Quantitative Tightening) प्रोग्राम को बंद कर देगा। इसका मतलब है कि बाजार में अब पहले से ज्यादा लिक्विडिटी रहेगी।

फेडरल रिजर्व ने क्या कहा

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने कहा कि मौजूदा हालात में दरें घटाना जरूरी था ताकि अर्थव्यवस्था को सपोर्ट मिल सके। कमेटी के मुताबिक, अमेरिकी अर्थव्यवस्था फिलहाल धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। नौकरी के नए अवसर घटे हैं और बेरोजगारी थोड़ा बढ़ी है। वहीं, महंगाई (inflation) पहले से ऊंची बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें