Get App

बाजार में क्यों हुई तेजी और अब क्या आगे के लिए रणनीति, अनुज सिंघल से जानें तेजी के कौन से हैं 3 बड़े ट्रिगर

3 दिनों से निफ्टी ने 26,000 पार किया लेकिन बंद नहीं हो पाया। आखिरकार कल हम 26,000 के ऊपर बंद हुए हैं। मार्केट का टेक्सचर अभी भी 'Buy on dips' का है। बाजार में सेक्टर रोटेशन होता रहेगा। आप हर सेक्टोरल मूव नहीं पकड़ पाएंगे। इस समय बेस्ट स्ट्रैटेजी है सिर्फ निफ्टी को ट्रेड करना। किसी दिन बैंक चलेगा, किसी दिन IT और कभी FMCG और FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:02 AM
बाजार में क्यों हुई तेजी और अब क्या आगे के लिए रणनीति, अनुज सिंघल से जानें तेजी के कौन से हैं 3 बड़े ट्रिगर
3 दिनों से निफ्टी ने 26,000 पार किया लेकिन बंद नहीं हो पाया। आखिरकार कल हम 26,000 के ऊपर बंद हुए हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार के लिए आज के 3 बड़े ट्रिगर है जो बाजार के तेजी का कारण ग है। पहला GST कट और RBI का एक्शन। दूसरा Q2 नतीजे अब तक उम्मीद से बेहतर रहे और तीसरा सबसे बड़ा कारण हर कोई bearish था, FIIs 94% शॉर्ट थे।

हमने बॉटम नहीं पकड़ा लेकिन बाजार के मैसेज का इंतजार किया। बाजार ने 24,800 पर संकेत दिए कि 24,600 के नीचे की मंदी नहीं है और 24,800 से हमने सिर्फ एक नजरिया लिया 'Buy and hold' का। यानी हर गिरावट पर खरीदारी की भी सलाह दी। लॉजिक के साथ समझाया क्यों बाजार में नया हाई लगेगा। क्लोजिंग बेसिस पर हम लगभग नए शिखर पर बंद हुए। हालांकिइंट्राडे में नया शिखर निकालने में थोड़ी दिक्कत आती है। लेकिन यहां मामला सिर्फ 26,000 या 26,200 का नहीं है। आपको सोचना है डाउनसाइड कितनी और अपसाइड कितनी है। यहां से गिरने की जगह 1500 अंक और चलने की 4500 अंक की है, लेकिन बीच-बीच में बाजार आपका भरोसा भी टेस्ट करेगा।

बाजार: आज के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें