Get App

अपने नाम पर लिया गया सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, सरकार ने लागू किए नए नियम

SIM card misuse: सरकार ने ठगी पर लगाम लगाने के लिए एक नया ऐक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जा सकती है, जो अनजाने में अपने नाम पर सिम कार्ड लेकर दूसरों को दे देते हैं और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए होता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:59 AM
अपने नाम पर लिया गया सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, सरकार ने लागू किए नए नियम
अपने नाम पर लिया गया सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, सरकार ने लागू किए नए नियम

SIM card misuse: अगर आपके नाम पर लिया गया सिम कोई और फ्रॉड में इस्तेमाल करता है, तो कानून की नजर में आप भी अपराधी माने जाएंगे। जी हां, दरअसल सरकार ने ठगी पर लगाम लगाने के लिए एक नया ऐक्शन प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जा सकती है, जो अनजाने में अपने नाम पर सिम कार्ड लेकर दूसरों को दे देते हैं और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए होता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के IMEI नंबर के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि अपने स्मार्टफोन और मोबाइल कनेक्शन को सुरक्षित रखें और उसका गलत इस्तेमाल नहीं होने दें।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने स्मार्टफोन के IMEI नंबर के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए यह फैसला लिया है। विभाग ने लोगों को चतेवानी दी है कि अपने स्मार्टफोन और मोबाइल कनेक्शन का गलत इस्तेमाल न होने दें और उसे सुरक्षित रखें।

दूरसंचार विभाग का नया नियम क्या कहता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें