रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 26 नवंबर को पहले तेजी और बाद में गिरावट दिखी। BSE पर कारोबार में शेयर पिछले बंद भाव से 1.21 प्रतिशत तक चढ़कर 95.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.21 प्रतिशत गिरावट के साथ 94.55 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी के शेयरों के लिए 1 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड आज, बुधवार को खत्म हो गया। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, इसके बाद कंपनी के 580.6 करोड़ शेयर या आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 69% ट्रेड के लिए फ्री हो जाएगा।
