Stock in Focus: इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी GR Infraprojects Ltd ने बुधवार, 8 अक्टूबर को बताया कि उसे एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसे झारखंड के स्टेट हाईवेज अथॉरिटी ने Giridih Bypass (Tundi की ओर) सड़क निर्माण के लिए दिया है। इस परियोजना की लंबाई 26.672 किलोमीटर है।