PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2025 को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा का मकसद भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के विशेष संबंधों को और मजबूत करना है। यह दौरा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय मुलाकातों की परंपरा का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 नवंबर 2025 तक भूटान की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।
