Bhairav Ashtami 2025 Upay: हिंदू मास मार्गशीर्ष के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंति मनाई जाती है। इसे भैरव अष्टमी या कालाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। काल भैरव भगवान शिव के उग्र रूप हैं और इनकी जयंति का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। हर साल मार्गशीर्ष माह में मनाई जाने वाली कालाष्टमी बहुत ही पवित्र और शक्तिशाली कही जाती है। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा करने से नकारात्मक शक्तियों, भय और दोष से मुक्ति मिलती है। इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ के साथ-साथ उपाय करने से भगवान काल भैरव की कृपा प्राप्त होती है और सभी दुखों से छुटकारा मिलता है।
