भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंन दुनियाभर में है। हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात की है।
