Get App

'प्लीज मुझे भारत भेज दो...', रूस की तरफ से युद्ध में लड़ रहे भारतीय छात्र को यूक्रेन ने पकड़ा, सामने आया वीडियो

यूक्रेन की 63वीं सेपरेट मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के सैनिकों ने बताया कि उन्होंने रूस की तीसरी आर्मी कोर में काम कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ब्रिगेड ने उसके साथ हुई पूछताछ का एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में मजोती यह कहते हुए नजर आता है कि उसे नशे से जुड़े मामले में रूस में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:52 PM
'प्लीज मुझे भारत भेज दो...', रूस की तरफ से युद्ध में लड़ रहे भारतीय छात्र को यूक्रेन ने पकड़ा, सामने आया वीडियो
यूक्रेन ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ लिया है जो रूसी सेना के साथ लड़ रहा था।

Indian National Arrested In Ukraine: बीते चार सालों से जारी यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैयूक्रेन ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ लिया है जो रूसी सेना के साथ लड़ रहा था। यूक्रेन ने 7 अक्टूबर को यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, गुजरात के मोरबी का 22 वर्षीय छात्र माजोती साहिल मोहम्मद हुसैन रूस के एक विश्वविद्यालय में अध्ययन करने आया था। बाद में वो रूसी सेना के साथ युद्ध में शामिल हो गया। हांलाकि कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने इस बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है।

कीव में भारतीय दूतावास, यूक्रेनी सेना द्वारा एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिए जाने की खबरों की जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अब तक यूक्रेन की ओर से भारत को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

गुजरात का रहने वाला है छात्र

बता दें कि यूक्रेन सेना के ब्रिगेड द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में मोरबी का 22 वर्षीय छात्र माजोती साहिल मोहम्मद हुसैन ने कहा कि, उन्हें ड्रग से जुड़े आरोपों में रूसी जेल में सात साल की सजा सुनाई गई थीउन्हें आगे की सजा से बचने के लिए रूसी सेना के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मौका दिया गया था, जिसके बाद वो भी युद्ध में शामिल हो गया था

तीन दिन की रूसी सेना के लिए लड़ाई 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें