कभी हाइवे पर गाड़ी चलाते वक्त ध्यान दिया है—सड़क किनारे लगे ज्यादातर बोर्ड हरे या कभी-कभी नीले रंग के क्यों होते हैं? ऐसा लगता है मानो इन रंगों में कोई राज छिपा हो। दूर से ही नजर आने वाले ये साइनबोर्ड ड्राइवर को दिशा दिखाते हैं, लेकिन इनके रंगों का मतलब जानने वाले कम ही लोग होते हैं। आखिर सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए हरे और नीले रंग को ही क्यों चुना? क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक वजह है या फिर बस एक डिजाइन का संयोग?