Credit Cards

घूमने गए थे Great Wall of China, लगी जोरों की भूख तो ऑनलाइन मंगाया खाना और ड्रोन ने की डिलिवरी

Great Wall of China को एक दिन में पूरा घूमना काफी मुश्किल होगा। इस दौरान पैर दुखने के अलावा भूख और प्यास भी लग सकती है। ऐसा ही एक इंस्टाग्राम यूजर के साथ हुआ। घूमने के दौरान उसे भूख लग गई और उसने ऑनलाइन खाना मंगा लिया। फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 12:43 AM
Story continues below Advertisement
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Great Wall of China Drone Delivery: कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप कहीं घूमने गए हों और आपको भूख लग आई हो। तब आमतौर पर आसपास के किसी रेस्तरां में जाकर पेट पूजा करते हैं। लेकिन ग्रेट वॉल ऑफ चाइना घूमने गई एक इंस्टाग्राम यूजर ने जो किया, उसकी काफी चर्चा हो रही है। ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की लंबी चढ़ाई के दौरान, एक लड़की ने भूख लगने पर बदलिंग सेक्शन से खाना ऑर्डर किया, जिसकी डिलिवरी उसे ड्रोन के जरिए की गइ। उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ड्रोन से उसका सबवे मील मिनटों में डिलीवर होता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स चीन की इस तकनीक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

ये सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। और वो दिन दूर नहीं जब भारत में भी इस तरह की सेवा शुरू हो जाए। इस वीडियो में एक लड़की यूनेस्को विश्व धरोहर साइट घूमने गई थी, जब उसे भूख लग गई। इसके बाद जिस तरह से खाना उसके पास आता है, वह देखकर आप भी चौंक जाएंगे। चीन के इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि वह दुनिया की सबसे ऊंची दीवार ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर ट्रेकिंग कर रही है। इस दौरान भूख लगने पर वह वहीं से खाना ऑर्डर करती है और कुछ ही देर बाद एक ड्रोन उसे एक फूड पार्सल पहुंचा देता है।

दरअसल, ग्रेट वॉल के बदलिंग सेक्शन (Badaling section) में ड्रोन के जरिए खाना और जरूरी चीजें मंगवाई जा सकती हैं। ड्रोन को सही जगह पर उतरने में मदद के लिए एक बड़े QR-कोड जैसे मार्कर का इस्तेमाल किया गया है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lareinayaya_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर जाना जा सकता है कि उड़ कर आने के बावजूद इस यूजर तक पहुंचा सबवे का मीलबॉक्स अच्छी स्थिति में यानी फ्रेश था।


इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'यकीन नहीं होता कि आप हकीकत में चीन की ग्रेट वॉल पर खाना ऑर्डर कर सकते हैं और वह ड्रोन से भेजी जाएगी।'

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर इन यूनिक मेहंदी डिजाइन से खिल उठेगा आपका हाथ, जरूर करें ट्राई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।