Get App

₹89 लाख की स्कॉलरशिप, फिर भी नहीं मिला US वीजा, कौशिक राज के 'सोशल मीडिया पोस्ट' ने तोड़ा अमेरिका का सपना!

US Student Visa: राज का 29 जुलाई को वीजा के लिए इंटरव्यू हुआ, जिसके बाद उन्हें अपना सोशल मीडिया पब्लिक करने के लिए एक पर्ची दी गई। इसके बाद 4 अगस्त को उनके वीजा आवेदन की स्थिति 'रिजेक्ट' दिखी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:59 PM
₹89 लाख की स्कॉलरशिप, फिर भी नहीं मिला US वीजा, कौशिक राज के 'सोशल मीडिया पोस्ट' ने तोड़ा अमेरिका का सपना!
27 वर्षीय पत्रकार कौशिक राज को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के डेटा जर्नलिज्म मास्टर प्रोग्राम के लिए ₹89 लाख की स्कॉलरशिप मिली थी

US Visa: अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना अब भारतीय छात्रों के लिए एक बुरे सपने में बदलता जा रहा है। शानदार ग्रेड, लाखों रुपये की स्कॉलरशिप और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रवेश पत्र होने के बावजूद, बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों के वीजा आवेदन खारिज किए जा रहे हैं। अब यह आशंका बढ़ गई है कि शैक्षणिक या वित्तीय कारणों से परे छात्रों की सोशल मीडिया गतिविधि उनकी वीजा पात्रता की एक महत्वपूर्ण फैक्टर बन गई है। कुछ ऐसा ही हुआ पत्रकार कौशिक राज के साथ। वीजा का पूरा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। आइए आपको बताते हैं पूरी स्टोरी।

नहीं मिल पाया अमेरिका का वीजा...

27 वर्षीय पत्रकार कौशिक राज को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के डेटा जर्नलिज्म मास्टर प्रोग्राम के लिए ₹89 लाख की स्कॉलरशिप मिली थी। हालांकि वो अमेरिका जाने के लिए वीजा बनवाने में असफल रहे। उनहोनी पूरा प्रोसेस फॉलो करते हुए वीजा के लिए आवेदन तो किया लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से मिले रिजेक्शन लेटर में कहा गया कि वह 'भारत से पर्याप्त संबंध' (sufficient ties to India) दिखाने में विफल रहे हैं।

राज ने इस आधिकारिक स्पष्टीकरण को महज एक बहाना बताया। उनका मानना ​​है कि असली कारण सोशल मीडिया की जांच है। उन्होंने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह ऑनलाइन बहुत सक्रिय नहीं थे और उन्होंने गाजा जैसे वैश्विक मुद्दों पर व्यक्तिगत राय कभी पोस्ट नहीं की। हालांकि, उन्होंने अपनी पत्रकारिता से जुड़ी रिपोर्ट्स शेयर की थी जो 'घृणित अपराधों' और 'भारत में मुसलमानों के साथ व्यवहार' से संबंधित थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें