Get App

Snake: ये नॉन-वेनमस सांप नहीं, बल्कि करोड़ों का खजाना! जानें रेड सैंड बोआ की पूरी कहानी

Red sand boa: सीधी जिले के एक ब्यूटी पार्लर में अचानक 3–4 फुट लंबा, 7 किलो वजनी रेड सैंड बोआ दिखा। महिला पानी लेने गई तो सामने आया यह अनोखा सांप। वन विभाग ने तुरंत रेस्क्यू किया। पिछले छह महीनों में तीसरी बार ऐसा होना अब सवाल खड़े कर रहा है क्या ये संयोग है या कुछ बड़ा?

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:09 PM
Snake: ये नॉन-वेनमस सांप नहीं, बल्कि करोड़ों का खजाना! जानें रेड सैंड बोआ की पूरी कहानी
red sand boa: सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में 3 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक ब्यूटी पार्लर में जो नजारा सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया। जगह सैलून की थी, लेकिन वहां मिला ऐसा ‘ग्राहक’ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कुछ देर पहले तक जहां बालों की स्टाइलिंग हो रही थी, वहीं अगले ही पल हर तरफ चीख-पुकार मच गई। करीब 3-4 फुट लंबा और 7 किलो वजनी सांप अचानक फर्श पर दिखाई दिया। किसी ने सोचा, कोई मजाक होगा, पर जब सांप हिला तो सबके होश उड़ गए। देखते ही देखते मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। वन विभाग की टीम पहुंची और उस सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

लेकिन ये कोई आम सांप नहीं था इसका नाम सुनते ही एक्सपर्ट्स भी चौकन्ने हो गए। पिछले कुछ महीनों में बार-बार इसी तरह के सांप का दिखना अब कई सवाल खड़े कर रहा है क्या ये संयोग है या किसी बड़े राज की शुरुआत?

दो-मुखी दिखने वाला सांप

रेड सैंड बोआ की एक अजीब पहचान है इसके सिर और पूंछ दिखने में लगभग एक जैसे होते हैं, इसलिए देसी बोलचाल में लोग इसे “दो मुंहा सांप” भी कह देते हैं। पर डरने की जरूरत नहीं ये विषरहित और बहुत शांत प्रकृति का होता है। आम जहरीले सांपों की तरह आक्रमक नहीं, बल्कि अक्सर मिट्टी में छिपकर रहता है — खासकर खेतों की मिट्टी, मुंडेरों के पास। लोग अक्सर इसे छोटे अजगर समझ लेते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें