मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक ब्यूटी पार्लर में जो नजारा सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया। जगह सैलून की थी, लेकिन वहां मिला ऐसा ‘ग्राहक’ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कुछ देर पहले तक जहां बालों की स्टाइलिंग हो रही थी, वहीं अगले ही पल हर तरफ चीख-पुकार मच गई। करीब 3-4 फुट लंबा और 7 किलो वजनी सांप अचानक फर्श पर दिखाई दिया। किसी ने सोचा, कोई मजाक होगा, पर जब सांप हिला तो सबके होश उड़ गए। देखते ही देखते मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। वन विभाग की टीम पहुंची और उस सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।