Sheel Biotech IPO Listings: बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी शील बायोटेक ने बुधवार 8 अक्टूबर को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर 91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए, जो इसके 63 रुपये के IPO प्राइस की तुलना में लगभग 44.44% का मजबूत प्रीमियम है। यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी बेहतर रहा। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर, अनलिस्टेड मार्केट में लगभग 25% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे थे।