Mittal Sections IPO News : गुजरात स्थित स्ट्रक्चरल स्टील बनाने वाली कंपनी मित्तल सेक्शन्स का आईपीओ 7 अक्टूबर को बोली खुलने के पहले दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 37 लाख शेयरों के आईपीओ के जरिए 52.91 करोड़ रुपये जुटा रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। 9 अक्टूबर को बंद होने वाले इस ऑफर का प्राइस बैंड 136-143 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।