Get App

Diwali Stock Picks: दिवाली के लिए ये 15 स्टॉक्स हैं SBI सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स, मिल सकता है 25% तक रिटर्न

Stock Picks: ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने दिवाली के लिए 15 टॉप स्टॉक्स की सूची पेश की है। इनमें बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, ये स्टॉक्स 25% तक रिटर्न दे सकते हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:16 PM
Diwali Stock Picks: दिवाली के लिए ये 15 स्टॉक्स हैं SBI सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स, मिल सकता है 25% तक रिटर्न
ट्रैक्टर पर GST कट्स का Swaraj Engines को काफी फायदा हो सकता है, जिसके शेयरों में सबसे अधिक तेजी का अनुमान है।

Diwali Stock Picks: ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने इस दिवाली निवेशकों के लिए 15 टॉप स्टॉक्स की लिस्ट पेश की है। इनमें 25% तक का रिटर्न पाने की संभावना बताई गई है। इन स्टॉक्स में बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और रीसाइक्लिंग जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि ये कंपनियां मजबूत ग्रोथ, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बाजार रिकवरी से लाभ उठाएंगी। इस लिस्ट के जरिए निवेशक शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों अवसरों का फायदा उठा सकते हैं।

HDFC Bank - टारगेट ₹1,110; अपसाइड 14%

SBI Securities के अनुसार HDFC Bank में मजबूत रिकवरी की संभावना है। FY26 में लोन ग्रोथ 10% और FY27 में 13% रहने का अनुमान है। मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ और संतुलित फंडिंग मिक्स बैंक के अगले विस्तार को रफ्तार देंगे।

TVS Motors - टारगेट ₹3,975; अपसाइड 13.2%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें