Get App

LG Electronics IPO Analysis: क्या आपको एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के इश्यू में निवेश करना चाहिए?

LG Electronics IPO Analysis: करीब तीन दशकों में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भारत में अपनी मजबूत पैठ बनाई है। शायद ही कोई मिडिल क्लास फैमिली होगी, जिसके घर में एलजी का कोई प्रोडक्ट न हो। अब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (एलजीईआईएल) खुद को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:56 PM
LG Electronics IPO Analysis: क्या आपको एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के इश्यू में निवेश करना चाहिए?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की ताकत उसका मल्टी-चैनल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है। कंपनी के प्रोडक्ट्स LG Brand शॉप्स के अलावा बड़े रिटेलर्स जैसे रिलायंस रिटेल, क्रोमा और विजय सेल्स में उपलब्ध हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्लोगन-'लाइफ इज गुड' के बारे में आपने जरूर सुना होगा। करीब तीन दशकों में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भारत में अपनी मजबूत पैठ बनाई है। शायद ही कोई मिडिल क्लास फैमिली होगी, जिसके घर में एलजी का कोई प्रोडक्ट न हो। दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अब इंडिया में अपनी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (एलजीईआईएल) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने जा रही है। 11,607 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 7 अक्टूबर को खुल गया है। इसमें 9 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। क्या एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्लोगन की तरह उसका आईपीओ भी गुड है?

एलजी ने 1997 में इंडियन मार्केट में की थी एंट्री

LG Electronics India Ltd (LGEIL) का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि इस इश्यू में कंपनी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। सिर्फ प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। एलजी इंडिया ने 1997 में इंडियन मार्केट में एंट्री की थी। यह कंपनी 13 से ज्यादा साल तक होम एप्लायंसेज में मार्केट लीडर रही। कंपनी के दो प्रमुख सेगमेंट हैं-होम एप्लायंसेज एंड एयर सॉल्यूशंस और होम एंटरटेनमेंट। हालांकि, पहले के मुकाबले अब इसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स, पैनल टीवी, इनवर्टर एसी और माइक्रोवेव में इसकी लीडरशिप पोजीशन बनी हुई है।

2011 में पहला स्मार्ट टीवी एलजी ने लॉन्च किया था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें