एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्लोगन-'लाइफ इज गुड' के बारे में आपने जरूर सुना होगा। करीब तीन दशकों में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भारत में अपनी मजबूत पैठ बनाई है। शायद ही कोई मिडिल क्लास फैमिली होगी, जिसके घर में एलजी का कोई प्रोडक्ट न हो। दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अब इंडिया में अपनी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (एलजीईआईएल) को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने जा रही है। 11,607 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 7 अक्टूबर को खुल गया है। इसमें 9 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। क्या एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्लोगन की तरह उसका आईपीओ भी गुड है?