Groww IPO : ग्रो (Groww )के संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा है कि भारत का मार्केट रेग्यूलेटर सेबी दुनिया के सबसे प्रगतिशील रेग्युलेटरों में से एक है,जो ब्रोकिंग और वेल्थ-टेक कंपनियों को आगे बढ़ने में सहायता करता है। उन्होंने आगे कहा "हमने काफ़ी प्रगतिशील रेग्युलेशन देखा है। मुझे लगता है कि हमारा रेग्युलेशन दुनिया भर में सबसे प्रगतिशील है। उन्होंने जो कई चीज़ें लाईं, उनसे हमें आगे बढ़ने में मदद मिली हैं। मुझे लगता कि अगर ये चीज़ें न होतीं, तो ग्रो आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता"।
