Get App

सोने में बड़ी तेजी, चांदी हुई सस्ती, दिल्ली में 1,25,000 रुपये के पार 10 ग्राम सोना

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोना 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। गुरुवार को इसका भाव 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 11:36 PM
सोने में बड़ी तेजी, चांदी हुई सस्ती, दिल्ली में 1,25,000 रुपये के पार 10 ग्राम सोना
Gold Rate in Delhi: 31 अक्टूबर को दिल्ली में महंगा हुआ गोल्ड।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोना 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। गुरुवार को इसका भाव 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 2,200 रुपये की बढ़त के साथ 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के अनुसार सोने की कीमतों में यह तेजी थोक खरीदारों और ज्वेलर्स की नई खरीदारी के कारण आई है। इसके साथ ही, रुपये की कमजोरी ने भी सोने को महंगा बना दिया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सुमिल गांधी ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से सोना महंगा हुआ है।

दूसरी ओर चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। चांदी आज 2,000 रुपये सस्ती होकर 1,53,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि पिछले सत्र में यह 1,55,000 रुपये प्रति किलो थी।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.52% गिरकर 4,003.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी में हल्की बढ़त दर्ज की गई और इसका भाव 48.97 डॉलर प्रति औंस रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें